![e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 1 e0a4a8e0a4b5e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b8e0a4ade0a580 e0a495e0a495 617d384dcb85c](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/10/e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580-e0a4aee0a587e0a482-1-e0a4a8e0a4b5e0a482e0a4ace0a4b0-e0a4b8e0a587-e0a4b8e0a4ade0a580-e0a495e0a495_617d384dcb85c.jpeg)
दिल्ली में 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, छठ पूजा की भी अनुमतिट्विटर
आउटलुक टीम
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होने के बाद सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी क्लास के सभी स्कूल 1 नवंबर से खोल दिए जाएंगे।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो।
– सभी स्कूल प्राइवेट व सरकारी खोले जाएंगे।
– 1 नवंबर से सभी स्कूल खोलने की इजाजत।
– अभिभावक को बाध्य नहीं किया जाएगा।
– 50 फीसदी से ज्यादा क्षमता से छात्रों को ना बुलाया जाए।
– स्कूल के स्टाफ को सौ फीसदी टीका लगा हो, नहीं लगा हो तो तुरंत लगवाएं।
– ऑनलाइन क्लास भी चलेगी और स्कूल भी खुलेंगे।
– सभी क्लासेस और सभी स्कूल को खोलने की इजाजत।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के हालात इस वक्त काबू में हैं। चिंता की बात नहीं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा कि छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी भी मिल गई है।