देश

दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में 3200 नए मामले, संक्रमण दर 4.5% के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस पीटीआई

आउटलुक टीम

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के लगभग 3200 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14.54 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.59% प्रतिशत हो गया है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 8400 पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,194 नए मरीज सामने आए और 1,156 रिकवरी दर्ज की गई। वहीं अब तक कुल 14,20,615 ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दिल्ली में कुल 69,650 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 59,897 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/टूनैट टेस्ट और 9,753 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 32,86,9207 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,29,958 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी एक बार फिर से बढ़कर 1,621 हो गई है।
बता दें कि दिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 संक्रमण दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे। उस दौरान 233 संक्रमितों की मौत हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को और गुरुवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर क्रमश: 1.73 और 2.44 प्रतिशत रही।

Related Articles

Back to top button