लगातार क्राइम के बाद गाजियाबाद से लखनऊ तक फजीहत होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार रात से लेकर बुधवार सवेरे तक गाजियाबाद में तीन स्थानों पर मुठभेड़ हुई हैं, इसमें पांच बदमाशों को गोलियां लगी हैं।
एक मुठभेड़ में पुलिस ने पेट्रोल पंप के 25 लाख कैश लूट की वारदात में एक और बदमाश पकड़ा है, जबकि PNB कैश लूट वाली वारदात में दो बदमाश दबोचे गए हैं।
पेट्रोल पंप लूट में एक बदमाश गिरफ्तार, 7 लाख कैश बरामद
एसओजी टीम और मसूरी पुलिस की चितौड़ा जाने वाले रास्ते पर बुधवार सवेरे मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुंदर नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। वह कस्बा लोनी स्थित राजीव गार्डन का रहने वाला है। पुलिस ने उससे 7 लाख रुपए, बाइक और पिस्टल रिकवर की है।
पुलिस ने बताया, सुंदर का एक साथी मुकेश दो दिन पहले एनकाउंटर में पकड़ा जा चुका है, जिससे 10 लाख रुपए बरामद हुए थे। पूछताछ में सुंदर ने बताया, उसने मुकेश और नंदू संग मिलकर 28 मार्च को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में 25 लाख रुपए कैश लूटा था।
पेट्रोल पंप कर्मचारी आसिफ ने उन्हें इतना कैश इकट्ठा होने की सूचना दी थी। आपको बता दें कि आसिफ एक पुराने मामले में सरेंडर करके जेल जा चुका है। आज गिरफ्तार हुए अभियुक्त सुंदर पर डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास के 16 मुकदमे दिल्ली, गाजियाबाद व अन्य जिलों में दर्ज हैं।
PNB कैश लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल
गाजियाबाद में PNB की नूरनगर ग्रामीण शाखा में 2 अप्रैल को हुई करीब 12 लाख रुपए की लूट में पुलिस को बुधवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। सवेरे करीब सवा पांच बजे नंदग्राम थाना क्षेत्र में नंदी पार्क के पास क्राइम ब्रांच व बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों को पैर में गोलियां लगी हैं।
घायल बदमाशों की पहचान रोबिन निवासी आदर्शनगर और हिमांशु उर्फ मोनी निवासी नंदग्राम के रूप में हुई है। दोनों से कुछ रकम भी बरामद हुई है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार आज दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस वारदात का खुलासा करेंगे।
कार रोककर लूटपाट करने वाले बदमाश चंद घंटे में पकड़े
विजयनगर थाना क्षेत्र में संतोष मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार देर रात अपाचे सवार दो बदमाशों ने बबलू त्यागी नामक व्यक्ति से सोने की चेन, अंगूठी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। बबलू त्यागी रात करीब साढ़े 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर राहुल विहार जा रहे थे।
लूट होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो तुरंत काम्बिंग शुरू कर दी गई। सिद्धार्थ विहार के पास कुछ देर बाद ही पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और दो बदमाशों को गोली लगी है।
एसपी सिटी ने बताया कि दोनों बदमाश भारत तोमर निवासी बड़ौत और गिरि निवासी नंदग्राम हैं। उनसे अंगूठी, दो हजार रुपए, बाइक, तमंचा बरामद हुआ है।