क्राइमदेशमध्य प्रदेश

चचेरे भाइयों ने बहन से बीच सड़क की छेड़छाड़; पुलिस के पास जाने लगी तो कपड़े फाड़े और फिर…

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां चचेरे भाइयों ने महिला से छेड़छाड़ कर दी. बहन ने विरोध किया तो भाइयों ने उसे जमकर पीटा.

उस पर थप्पड़, डंडे-जूतों का बरसात कर दी. इतना ही नहीं, युवकों ने उसे सड़क पर घसीटा और कपड़े भी फाड़ दिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, मामला नरवर कस्बे का है. महिला शनिवार को बकरियां चराने जंगल जा रही थी. रास्ते में उसे उसके चचेरे भाई जितेंद्र और रमेश कुशवाहा मिल गए.

दोनों बहन पर कई दिनों से बुरी नजर रख रहे थे. शनिवार को उसे अकेला देख दोनों को छेड़छाड़ का मौका मिल गया. उन्होंने उसके साथ बीच सड़क प्रताड़ना शुरू कर दी. महिला बेहद डर गई और जैसे-तैसे जान बचाकर भागी.

पुलिस में न जाने के लिए धमकाया

कुछ देर बाद जब महिला संभली तो उसने पुलिस में शिकायत करने का सोचा. वह थाने जा ही रही थी कि रास्ते में फिर आरोपियों ने उसे घेर लिया. इस बार आरोपियों की मां भी उनके साथ थी. तीनों ने पीड़िता को धमकाया और पुलिस के पास न जाने को कहा.

जब वह नहीं मानी तो आरोपी युवक उस पर टूट पड़े. उसे थप्पड़ मारे, लात-घूंसे और डंडे से पीटा, सड़क पर गिराकर घसीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान आरोपियों की मां ने भी उसे चांटे मारे.

बीच सड़क हो रही इस मारपीट को वहां से निकलने वाले देखते रहे. किसी ने भी महिला को युवकों से नहीं छुड़ाया. इसके बाद महिला फिर जान बचाकर जैसे-तैसे थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई.

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी भाइयों के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button