![e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a58be0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a580 e0a4a6 61b3a05edbcf4](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4-e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a58be0a4a8-e0a4b8e0a587-e0a4ace0a4a2e0a4bce0a580-e0a4a6_61b3a05edbcf4.jpeg)
आउटलुक टीम
गुजरात में ओमिक्रोन का खतरा तेज हो गया है। जामनगर में आज ओमिक्रोन वेरिएंट के दो और मरीज सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों शख्स यहां मिले ओमिक्रोन से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए थे। इन दो नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में अब ओमिक्रोन के तीन मामले हो गए हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले ही गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन का एक केस मिला था। गुजरात में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा शख्स कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला था। इससे संपर्क में आए लोगों की जब जांच की गई तो दो और लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टी की गई। ऐसे में अब गुजरात में ओकिक्रोन के तीन केस सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें – ओमिक्रोन: राजस्थान में सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
बता दें कि आज राजस्थान से कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ एक अच्छी खबर आई है। राज्य में इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए सभी 9 लोग ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि गुरुवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल से दो बार संक्रमण के लिए निगेटिव परीक्षण करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।