देश

कोविड 19: 558 दिनों में आए सबसे कम नए मामले, 220 मरीजों ने तोड़ा दम

आउटलुक टीम

इसे भी पढ़ें

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में 6,822 नए मामले सामने आए हैं जो कि 558 दिनों में सबसे कम है। वहीं 10,004 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। जबकि 220 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले वर्तमान में 95,014 है जो कि 554 दिनों में सबसे कम है। अब तक 128.76 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। जबकि देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब सक्रिय मामलों की तादाद 95 हजार 14 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 757 हो गई है। कल 10 हजार 4 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 79 हजार 612 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी देश में फैल रहा है। सोमवार को मुंबई में दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई। दोनों ही 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद ओमिक्रोन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल को पुणे के एनआईवी में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ देशभर में अब तक 23 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button