देश

कोरोना वायरस : बीते दिन 8 हजार 774 नए मामले, 543 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस

आउटलुक टीम

इसे भी पढ़ें

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन कोरोना संक्रमण के 8 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 621 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 68 हजार 554 हो गया है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,05,69 हो गए, जो 543 दिनों में सबसे कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 5 हजार 691 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमणों का 0.31 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.34 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में 1 हजार 328 मामलों की कमी दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.80 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 55 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 14 दिनों से यह एक फीसदी से नीचे है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,39,98,278 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गई। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 0.85 प्रतिशत दर्ज की गई। 

Related Articles

Back to top button