![e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8 e0a4ace0a580e0a4a4e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a4bfe0a4b2 617e898b02ba5](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/10/e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be-e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8-e0a4ace0a580e0a4a4e0a587-e0a4a6e0a4bfe0a4a8-e0a4aee0a4bfe0a4b2_617e898b02ba5.jpeg)
आउटलुक टीम
इसे भी पढ़ें
देश में भले ही कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आई है, लेकिन इस जानलेवा वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,830 नए मामले आए, 14,667 रिकवरी हुईं और 446 लोगों की मौत हुई।
कोरोना वायरस के 12,830 नए मामले आए और 446 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,427 मामले और 62 मौतें शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,35,142 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,83,19,915 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
नए कोरोनावायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 23 सीधे दिनों के लिए 20,000 से नीचे रही है और लगातार 126 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.46 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.20 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना के आंकड़ें –
कुल मामले: 3,42,73,300सक्रिय मामले: 1,59,272कुल रिकवरी: 3,36,55,842कुल मौतें: 4,58,186कुल वैक्सीनेशन: 1,06,14,40,335