![e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8 e0a4ace0a580e0a4a4e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a486e0a48f 11850 61900a57935fa](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be-e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8-e0a4ace0a580e0a4a4e0a587-e0a4a6e0a4bfe0a4a8-e0a486e0a48f-11850_61900a57935fa.jpeg)
आउटलुक टीम
इसे भी पढ़ें
देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर रोज उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,850 नए मामले सामने आए 12,403 रिकवरी हुईं और 555 लोगों की मौत हुई। इन मामलों में केरल के 6,674 मामले और 59 मौतें शामिल हैं।
देश में संक्रमण की संख्या 3,44, 26,036 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,36,308 रह गए, जो 274 दिनों में सबसे कम है। 24 घंटे में सक्रिय मामले में 1,108 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,36,308 रह गई है, जिसमें कुल संक्रमण का 0.40 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि रिकवरी दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
दैनिक सकारात्मकता दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 40 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 50 दिनों से यह 2 फीसदी से नीचे है।
कोविड-19 के कुल आकड़ें –
कुल मामले: 3,44,26,036सक्रिय मामले: 1,36,308कुल रिकवरी: 3,38,26,483कुल मौतें: 4,63,245कुल वैक्सीनेशन: 1,11,40,48,134