कोरोना वायरस: देश में बीते दिन आए 5,326 नए मामले, 453 की मौत, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 80 हजार से नीचे
आउटलुक टीम
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 453 मरीजों की मौत हो गई जबकि इस दौरान 5,326 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 79 हजार रह गई है।
वहीं, बीते 24 घंटों में भारत में कोविड संक्रमण से 8,043 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,41,95,060 हो गया है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले आए, 8,043 रिकवरी हुईं और 453 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 3,47,52,164 सक्रिय मामले: 79,097 कुल रिकवरी: 3,41,95,060 कुल मौतें: 4,78,007 कुल वैक्सीनेशन: 1,38,34,78,181
सोमवार को 5326 मामलों की पुष्टी होने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब 3,47,52,164 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि यहां संक्रमण से अब तक 4,78,007 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 10,14,079 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 66,61,26,659 हो गया है।
मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 79,097 हैं, जो कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है।