![e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a495e0a580 e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2 61d4951b97211](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/01/e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be-e0a495e0a580-e0a4aee0a4bee0a4b0-e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580-e0a4aee0a587e0a482-e0a4b2_61d4951b97211.jpeg)
कोरोना वायरस: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, प्राइवेट कंपनियों में 50% WFH, फुल कैपेसिटी से चलेंगी मेट्रो-बस
आउटलुक टीम
दिल्ली में एक बार फिर से कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नए प्रतिबंधों पर एक बैठक के बाद आज कहा कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा और सरकारी कार्यालयों में कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि साप्ताहिक कर्फ्यू में बसें और मेट्रो अपनी पूरी क्षमता से चलेंगी। सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा , “डीडीएमए ने शनिवार और रविवार को दिल्ली में कोविड वृद्धि को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी कार्यालयों में भी 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे।”
दिल्ली में कोरोना के केसों में तीव्र उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली में सोमवार को 24 घंटे में 4,099 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6.46 फीसदी हो गया है, जो मई के बाद सबसे ज्यादा है। गौरतलब हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ही कोविड पॉजिटिव पाए गए।
29 दिसंबर को घोषित “येलो अलर्ट” प्रतिबंधों के तहत दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे रात का कर्फ्यू पहले से ही लागू है। सिनेमा और जिम दोनों बन्द हैं और दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खुले रखने की अनुमति दी गई है।