देश

एक दिन में कोरोना संक्रमण के 8,318 नए मामले, 465 लोगों की मौत

एक दिन में कोरोना संक्रमण के 8,318 नए मामले, 465 लोगों की मौत

आउटलुक टीम

देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,318 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं और एक दिन में 465 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, शुक्रवार को 10,549 नए मामले सामने आए थे और 488 लोगों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कुल 4,67,933 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 10,967 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। जबकि अब तक कुल 3,39,88,797 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,318 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,967 लोग डिस्चार्ज हुए और 465 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कुल सक्रिय मामले: 1,07,019

कुल डिस्चार्ज: 3,39,88,797

कुल मृत्यु: 4,67,933
वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 1,07,019 है, देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 121.06 करोड़ पहुंच गया है।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,677 नए मामले आए हैं और इस दौरान 33 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। एक दिन में 6,632 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 49,459 है। वहीं राज्य में अब तक कुल 39,125 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 230 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 248 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और एक दिन में 3 लोगों की मौत हो गई है। शहर में कुल एक्टिव मामले 2,343 हैं और अब तक कुल 7,40,957 मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,62,185 है और अब तक कुल 16,322 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button