![IMAGE 197](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/01/IMAGE-197.png)
सर्दियों का मौसम काफी लोगों को बीमार कर देता है. सर्दियों के मौसम में लोग जल्दी बीमार भी पड़ने लग जाते हैं. अपने आप को फिट और हेल्दी रखने के लिए बेस्ट फूड्स खाना बेहद ही जरूरी होता है. सर्दियों में स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण आपकी बिगाड़ती डाइट है. आपको ठंड के मौसम में कुछ सब्जियों को कच्चा ही खाना चाहिए, जिससे आपकी बॉडी फिट रहे सके.
मूली
1/5
![मूली](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/28/2604597-vegetables-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
सर्दियों में अपने आपको फिट रखने के लिए हेल्दी खाना बेहद ही जरूरी होता है. मूली का सेवन आपको कच्चा ही खाना चाहिए. इसके काफी सारे फायदे आपको देखने को मिल जाएंगे. मूली का सेवन एक सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है.
चुकंदर
2/5
![चुकंदर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/28/2604596-vegetables-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
चुकंदर ठंड के मौसम में लोगों को बीमारियों से बचाने का काम करता है. अगर किसी को खून की कमी है तो वो भी इसको रोजाना कच्चा खा सकता है. इसका जूस निकालकर भी आप पी सकते हैं.
ब्रोकोली
3/5
![ब्रोकोली](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/28/2604595-vegetables-3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
ब्रोकोली शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये आपके शरीर को फिट रखने के लिए काफी फायदेमंद होती है. सर्दियों में महिलाएं ब्रोकली को सलाद के रूप में खा सकती है.
गाजर
4/5
![गाजर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/28/2604593-vegetables-4.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
गाजर ठंड के मौसम में लोगों को खाना बेहद ही पसंद होता है. इसमें बीटा कैरोटीन, विटामिन ए पाएं जाते हैं. ये आंखों को ठीक रखने के लिए काफी लाभाकरी होता है.
पालक
5/5
![पालक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/28/2604591-vegetables-5.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
पालक को चाहे पर कच्चा भी सलाद के रूप में खा सकते हैं. ये शरीर के लिए सबसे अच्छा सुपरफूड माना जाता है. गर्भवती महिलाओं के लिए ये काफी फायदेमंद होता है.