![WhatsApp Image 2024 02 06 at 07.36.20 216a8fa5](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-06-at-07.36.20_216a8fa5.jpg)
Nora Fatehi Birthday: बॉलीवुड में काम करने वाली बहुत सारी एक्ट्रेस के लिए लोग दीवाने हैं. नोरा फतेही..आज बच्चा-बच्चा इस नाम को जानता है. कनाडा की एक आम लड़की आंखों में सपने लिए सालों पहले भारत आई थी. खुद नोरा ने भी नहीं सोचा होगा की उनकी जर्नी इतनी कमाल की होगी. आज ना सिर्फ डांस, बल्कि फैंस नोरा की एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
कनाडा से भारत तक का सफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि नोरा मूल रूप से भारत से नहीं हैं. एक्ट्रेस का जन्म कनाडा में हुआ था. उन्होंने एक समय के बाद भारत में आकर अपना करियर बनाने का फैसला लिया था. इस दौरान नोरा को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. मात्र 5 हजार रुपये के साथ वो भारत आई थीं. नोरा के पेरेंट्स उन्हें डांस और एक्टिंग में करियर बनाने की बजाए पढ़ाई पर फोकस करने की सलाह देते थे. पर उन्होंने अपना सपना पूरा करने की ठान ली थी.
https://www.instagram.com/p/CzyTf3VtrUd/?utm_source=ig_web_copy_link
नोरा को डांस में नहीं दे सकता कोई टक्कर
‘रोर टाइगर ऑफ सुंदरबन’ से नोरा ने बॉलीवुड में सफर शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ओ साकी साकी, मुकाबला, सिप-सिप से लेकर गर्मी तक, हर एक हीट गाने में नोरा के डांस मूव्स देखने के लिए मिलते हैं. आज नोरा ने इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली है और वो हर तरीके से फैंस की क्वीन हैं.
https://www.instagram.com/p/zxlF9wro7M/?utm_source=ig_web_copy_link
इस एक्ट्रेस को डांस सिखा चुकी हैं नोरा
बहुत कम लोग जानते हैं दिशा पटानी को भी नोरा ने डांस सिखाया है. उन्होंने कुछ साल पहले इंस्टाग्राम पर दिशा के गिफ्ट की फोटो शेयर कर फैंस को बताया था कि दिशा की टीचर बनने का एक्सपीरियंस बहुत खास था.