मनोरंजन

Golden Globe Awards 2024 Winners: रॉबर्ट डाउनी को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट…

Golden Globe Awards 2024 Winners List in Hindi: 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का अमेरिका के कैलिफॉर्निया में धूमधाम से आयोजन किया गया है. फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित सम्मान समारोह 2024 को होस्ट अमेरिकी स्टैंड अप कॉमेडियन जोय कोय कर रहे हैं. इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की अलग-अलग कैटेगरी में बार्बी और ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले हैं. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-मोशन पिक्चर कैटेगरी में राबर्ट डाउनी को गोल्डन ग्लोब 2024 से सम्मानित किया गया है. आइए, यहां देखते हैं किस कैटेगरी में किसे सम्मान मिला है.

बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड अप कॉमेडी ऑन टेलीविजन

इस कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 से Ricky Gervais को सम्मानित किया गया है.

बेस्ट परफॉर्मेंस बाय मेल एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- म्यूजिकल या कॉमेडी

इस कैटेगरी में Jeremy Allen White को The Bear के लिए सम्मानित किया गया है.

बेस्ट स्क्रीनप्ले-मोशन पिक्चर

Justin Triet, Arthur Harari को एनाटमी ऑफ ए फॉल के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.

बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर टेलीविजन- Matthew Macfadyen 

Matthew Macfadyen को बेस्ट परफॉर्मेंस बाय मेल एक्टर सपोर्टिंग रोल टेलीविजन कैटेगरी में Succession के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.

बेस्ट मेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज- Steven Yeun

स्टीवन को बेस्ट परफॉर्मेंस बॉय मेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन कैटेगरी में Beef के लिए अवार्ड मिला है.

बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज- अली वोंग

अली वोंग को बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन के लिए निर्मित मोशन पिक्चर कैटेगरी में अवार्ड मिला है.

बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर अवार्ड- रॉबर्ट डाउनी 

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-मोशन पिक्चर गोल्डन ग्लोब अवार्ड से मिला है.

डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड

डा’ वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर-मोशन पिक्चर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button