मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3: सिर्फ 35 दिन का और इंतजार लौट रहा बिग बॉस ओटीटी 3! ये है प्रीमियर की डेट और टाइम

Bigg Boss OTT 3 Premiere: टीवी पर ‘बिग बॉस 17’ के खत्म होने के बाद और ‘बिग बॉस 18’ के आने से पहले फैंस को ओटीटी पर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का इंतजार है, जिसको लेकर फैंस के लिए गुड न्यूज आई है. जी हां, शो के प्रीमियर की डेट और टाइम से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं, जो ‘बिग बॉस’ देखने वाले फैंस का दिल खुश कर सकती हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 की सफलता के बाद, एक बार फिर सीजन 3 वापसी के लिए लिए एकदम तैयार है. 

ईटाइम्स के मुताबिक, शो का प्रीमियर कथित तौर पर अगले महीने मई में होगा. प्रीमियर की तारीख 15 मई बताई जा रही है. फिलहाल शो के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं. हालांकि, निर्माताओं के साथ चर्चा में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ बातचीत की अफवाहें हैं. ‘बिग बॉस 17’ के खत्म होने के बाद ऐसी खबरें सामने आई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ चुके अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा हो सकते हैं. 

इन स्टार्स का नाम आ रहा सामने

हालांकि, उसके बाद उन्होंने इन सभी खबरों का खंडन किया था. इसके बाद, दलजीत कौर, शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे समेत कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे जो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन इन खबरों को लेकर ज्यादा स्टार्स ने चुप्पी साधे रखी है. ईटाइम्स के मुताबिक, इसके अलावा कथित तौर पर टीवी एक्टर अरहान बहल से भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है. फिलहाल शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर संशय बना हुआ है. 

सना सईद का भी सामने आया नाम

हाल ही में कुछ समय पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में छोटी अंजलि और करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सना सईद का नाम भी सामने आया था कि वो भी सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि, उनकी ओर से भी इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें, ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ की पहली ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम की थी और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी यूट्यूब एल्विश यादव ने जीती थी. 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button