मनोरंजन

फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर संग एक सीन को शूट करते वक्त घबरा गई थीं मृणाल ठाकुर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) काफी समय से चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) काफी समय से चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)नजर आएंगी। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले मृणाल का एक खुलासा काफी चर्चे में है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म के सीन की शूटिंग करने के लिए वह बिल्कूल भी सहज नहीं थी और बहुत घबरा गई थीं। हालांकि बाद में शाहिद ने उनकी मदद की और उनकी हिम्मत बढ़ाई।

फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं ‘जर्सी’ स्टार्स आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर पहली बार शाहिद के साथ काम करने जा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर और कई गानों के साथ ही फिल्म कई सीक्वेंस भी जारी हुए हैं, जिसमें शाहिद-मृणाल की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई है। इन दोनों की केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए शाहिद और मृणाल अपने सोशल अकाउंट फिल्म से संबंधित कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। वहीं दोनों जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान ये स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्म से जुड़े कई बातों का भी खुलासा कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर मृणाल ने फिल्म में शाहिद को ‘थप्पड़ मारने’ को लेकर किया है।

दरअसल, हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक सीक्वेंस सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर के थप्पड़ मारती हुई नजर आईं। जब इस बारें में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने ‘ई-टाइम्स’ को बताया की वह मैं बहुत डरी हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, मृणाल इस सीन के लिए बिल्कूल भी सहज महसूस नहीं कर पा रही थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी वजह से शाहिद की परफॉर्मेंस न खराब हो जाए उन्हें कहीं तेज से न लग जाए। मृणाल ठाकुर कहती हैं, “मैं बहुत डरी हुई थी। मैं उनके प्रदर्शन को खराब नहीं करना चाहती थी। मैं कहीं ज्यादा ना लग जाए ये सोचकर तनाव में थी, लेकिन शाहिद ने मुझे ‘मार मुझे, तू मार मुझे’ कहकर उस सीन में मेरी बहुत मदद की”। ‘जर्सी’ फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी क्रिकेट में होने वाली राजनीति और क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाती है। फिल्म में मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर की पत्नी और पंकजकपूर शाहिद के मेंटर के किरदार में नजर आएंगे। ‘जर्सी’ 31 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button