बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल एवलिन शर्मा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। अभिनेत्री ने इस बारे में फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी। बेटी के जन्म के बाद से ही एवलिन और उनके पति तुषान भिंडी बेहद खुश हैं। इस खुशखबरी को फैंस के साथ बांटते हुए एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की। अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा हुए एक्ट्रेस ने उनका नाम भी बताया।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के साथ ही बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया है। एवलिन ने शुक्रवार को पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने बेटी एवा रानिया भिंडी को जन्म दिया। इसके साथ ही उन्होंने बेटी को चूमते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ‘मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण किरदार। एवा रानिया भिंडी की मां।’
इस पोस्ट के साथ ही एवलिन शर्मा ने यह खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम एवा रखा है। एवा एक लैटिन नाम है, जिसका मतलब होता है ‘चिड़िया’, ‘जिंदगी’, ‘पानी’। इसके अलावा इसका एक और महत्व है। सेंट एवा, राजा पेपिन की बेटी थीं, जो अंधेपन से ठीक हो गई थीं। इसके बाद वह एक नन बन गईं। गौरतलब है कि पेपिन रोमन साम्राज्य में जर्मन भाषी लोगों के राजा थे।
एवलिन शर्मा ने इसी साल जून महीने में अचानक अपनी शादी का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था। एवलिन ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में डेंटल सर्जन तुषान भिंडी के साथ गुपचुप शादी रचा ली थी। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते एवलिन की मां इस शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं।
वहीं, अभिनेत्री ने शादी के एक महीने बाद ही यानी जुलाई में अपनी प्रेग्नेंसी की भी खबर दी थी। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने स्विमिंग सूट में फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी। पेट पर हाथ रखी इस तस्वीर को शेयर करते हुए एवलिन ने कैप्शन में लिखा था, ‘अपनी बाहों में भरने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।’
एवलिन शर्मा लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। उन्होंने बीते 9 सालों में ‘यारियां’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘साहो’, और ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि उन्हें फिल्मी पर्दे पर ‘ये जवानी है दीवानी’ की लारा के किरदार से जाना जाता हैं।