![WhatsApp Image 2024 02 23 at 09 10 50 8cb839e2](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-02-23-at-09-10-50_8cb839e2-640x470.jpg)
BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने दो हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. इसके लिए 01 अप्रैल, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी. लेकिन बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड यानी बीएसपीएचसीएल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर फिलहाल इसमें देरी होने की जानकारी दी है. बिहार के बिजली विभाग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को अगले अपडेट के लिए bsphcl.co.in चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.
देशभर में नौकरियों का संकट देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग नौकरी तलाशते हुए मिल रहे हैं. कुछ ऐसे भी युवा हैं, जो सरकारी नौकरी के इंतजार में कहीं और जॉब नहीं करते हैं. इसी बीच बिहार के बिजली विभाग में 2610 पदों पर होने वाली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया फिलहाल के लिए रद्द हो गई है. इसका मतलब है कि लोगों को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में सरकारी जॉब करने के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा.
Power Holding Company Bihar Recruitment: नौकरी स्थगित होने का क्या है मामला?
पावर होल्डिंग कंपनी बिहार विज्ञापन संख्या 01/24. 02/24. 03/24, 04/24, 05/24 और 06/24 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क समेत कई अन्य पदों पर कुल 2,610 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे. बीएसपीएचसीएल वैकेंसी 2024 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 अप्रैल 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर भरा जाना था. लेकिन कंपनी ने बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 को फिलहाल के लिए स्थगित करते हुए माफी मांगी है.
BSPHCL Recruitment Postponed: क्यों स्थगित हुई भर्ती?
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की तरफ से bsphcl.co.in पर एक नोटिस जारी किया गया है- ‘नियोजन सूचना संख्या- 01/24. 02/24. 03/24, 04/24, 05/24 और 06/24 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तकनीकी कारणों से बाधित हो गई है. जल्द ही आवेदन हेतु लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा. विस्तृत सूचना बाद में वेबसाइट पर ही दे दी जाएगी. असुविधा के लिए खेद है.’ कंपनी ने इसी नोटिफिकेशन के साथ आवेदन प्रक्रिया स्थगित होने की जानकारी दी है.
BSPHCL Vacancy 2024: बिहार पावर होल्डिंग वैकेंसी 2024
टेक्नीशियन ग्रेड 3- 2000
स्टोर असिस्टेंट- 80
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क- 150
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क- 300
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 40
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 40
कुल पद- 2610
BSPHCL Recruitment 2024: नोट करें जरूरी डिटेल्स
बिहार बिजली विभाग भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए BSPHCL से यहां संपर्क कर सकते हैं-
1- वेबसाइट- bsphcl.co.in
2- BSPHCL हेल्पलाइन नंबर- 0612-2505559
3- BSPHCL ईमेल आईडी- cvo.bsphcl@gmail.com