![WhatsApp Image 2024 04 09 at 21 51 03 d2ce17f2](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-09-at-21-51-03_d2ce17f2-780x470.jpg)
दुर्ग ग्राम नागपुरा में पानी की समस्या के निराकरण को लेकर जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया विधायक ललित चंद्राकर ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने ग्राम नागपुरा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से भेंट की और समस्या से अवगत कराया तत्काल विधायक ललित चंद्राकर ने संबंधित अधिकारियों से बात कर स्व सहायता समूह की बहनों को तत्काल ही समस्या का निराकरण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने अस्वस्त किया
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि पूर्व मैंने कहा था कि मैं इस क्षेत्र का जन सेवक और इस क्षेत्र की सारी समस्याएं मेरी अपनी समस्या है और अपने क्षेत्र के देवतुल्य पारिवारिक सदस्यों को निराश नहीं देख सकता समस्या से अवगत होने के पश्चात तत्काल संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और तत्काल ही पानी की समस्या का निराकरण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था तैयार हो जाएगी
समस्या को लेकर भेट करने वालों गिरेश साहू कुलेश्वरी सुजाता,हेमलता देवांगन,रेखा यादव ,सुख देवांगन ओमकार देवांगन,राजू दिलीप साहू,रमेश देवांगन,शंकर राऊत जीतेश धनकर, खोमन निषाद, प्रमिला देवांगन व समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।