![WhatsApp Image 2024 03 01 at 17 38 05 fd0a29d9](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-01-at-17-38-05_fd0a29d9-780x470.jpg)
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इसका अवलोकन कर इसकी कार्य प्रणाली से अवगत हो रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रतिदिन लोग मशीन को देखकर दिलचस्पी के साथ इसकी जानकारी ले रहे हैं और साथ ही अपना नाम, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। संपूर्ण मशीन का सेट इस प्रकार जमाया गया है जिस प्रकार मतदान के दौरान ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाता है।
मशीन के सेट में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीपी पेट मशीन लगा हुआ है। लोगों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी इन कर्मचारियों द्वारा दी जाती है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि लोग मशीनों की जानकारी हासिल कर बेझिझक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। कोई भी व्यक्ति कार्यालयीन समय में आकर मशीनों का अवलोकन कर प्रक्रिया समझ सकते हैं।