छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा 2023 में पिछले बार करोड़ों का बजट पेश करने के बाद आज भी शहरवासियों को अनेकों समस्याओं से जूझना क्या नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सदन में शहरवासियों के हित में आवाज उठाएंगे पढ़िए पूरी खबर…

दुर्ग शहर महापौर धीरज बाकलीवाल 2024 का सामान्य सभा में अंतिम बजट 7 मार्च गुरूवार को स्वर्गीय श्री श्रेध्य मोती लाल वोरा सभागार परिसर में सुबह ग्यारह बजे दुर्ग शहरवासियों के लिए करोड़ों के विकास कार्यों का अंतिम बजट पेश करेंगे जहां सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसे नागरिकों के विभिन्न समस्याओं एवं अनेकों मूलभूत सुविधाओं सहित विकास कार्यों एवं अनेकों योजनाएं अपने बजट में पेश करेंगे

आपको बता दें कि पिछले बार भी जब करोड़ों के बजट पेश कि गई तों दुर्ग शहरवासियों के लिए अपने बजट में अनेकों योजनाएं बनाई गई थी योजनाओं को देखने एवं सुनने के बाद क्षेत्र एवं शहर के लोगों को ऐसा प्रतीत हुआ कि शहरवासियों को अब किसी भी प्रकार के कोई समस्या नहीं होगी लेकिन अनेकों योजनाओं शहरवासियों के लिए केवल सपना बनकर रह गई।

जहां कई योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही रह गई जमीन पर दिखाई ही नहीं दिया आज भी दुर्ग शहरवासियों को अच्छी सड़कें, अच्छी नालियों, अच्छी बिजली एवं अच्छी पानी भी नसीब नहीं हुई साथ ही निगम के कुछ इन्जिनियरों और ठेकेदारों कुछ जिम्मेदार अधिकारियों कि मिलीभगत से अनेकों विकास कार्यों में लीपापोती कर खानापूर्ति करने के साथ ही तालाबों एवं अन्य जीणोद्धार कार्य करने हेतु करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया था

जो आज तक शुरू नहीं हुआ और जो शुरू हुआ वह भी आधा अधुरा काम कर बंद पड़ी हुई है। इस तरह से देखा जाए तो करोड़ों के विकास कार्यों में उनके ही करीबियों द्वारा भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ताहीन कार्य हुई है। और न ही शहर सरकार सहित निगम प्रशासन विकास कार्यों का निरक्षण एवं भ्रमण करना उचित नहीं समझते हैं।

अब यह देखना होगा कि दुर्ग नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा शहरवासियों के विश्वास पर खरा उतरेंगे क्या महापौर द्वारा पिछले बार जो बजट पेश कि गई थी उन सभी योजनाओं को नेताप्रतिपक्ष के द्वारा बारी बारी से सदन में रखीं जायेगी साथ ही जीणोद्धार के नाम पर खानापूर्ति गुणवत्ताहीन एवं विकास कार्यों के नाम पर अनेकों योजनाओं में जो भ्रष्टाचार हुई हैं।

ऐसे योजनाओं को प्रमुखता से उठाकर सदन में अपनी बात रखकर दोषियों पर कार्यवाही करने कि मांग या फिर नेताप्रतिपक्ष इन विषयों पर मौन धारण तो नहीं कर लेंगे  क्योंकि पहले कांग्रेस के सरकार थे लेकिन अब तो नेताप्रतिपक्ष के भाजपा कि सरकार में बैठी हुई है । तो क्या महापौर के बजट को सह स्वीकार कर सभी योजनाओं को लागू करने के लिए अपनी सरकार के पास प्रस्ताव के लिए भेजेंगे ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button