![WhatsApp Image 2024 02 03 at 18.05.51 b85b4aad](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-03-at-18.05.51_b85b4aad-780x470.jpg)
भिलाईनगर। स्वच्छता कार्य से शहर के नागरिकों को जोड़ने भिलाई निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने में आम नागरिकों की जनभागीदारी जरूरी है, इसी के अंतर्गत आज जोन 01 नेहरूनगर क्षेत्र से जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। जोन आयुक्त की उपस्थिति में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं घर घर पहुंचकर सूखा एवं गीला कचरे का अलग अलग रखने की जानकारी दिए। इस दौरान मिशन मैनेजर तथा पीआईयू भी उपस्थित थे जिन्होंने घर घर पहुंचकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पाम्प्लेट भी बांटा गया।
जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना ने बताया कि देश के स्वच्छ शहरों की सफाई व्यवस्था के थीम पर भिलाई में भी पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। इसके अंतर्गत वार्ड 5 में टीम गठित कर प्रत्येक डोर टू डोर बीट पर दो से तीन लोगो को भेजा गया, तथा नागरिकों को गीला तथा सूखा कचरा तथा परिसंकटमय कचरे को अलग करना बताया गया तथा कचरा कलेक्शन के लिए डोर टू डोर आने वाली गाड़ी में घर के कचरे को अनिवार्य रूप से डालने निवेदन किया गया। डोर टू डोर पहुंची आजीविका मिशन की महिलाओं को नागरिकों ने मूलभूत समस्याओं की जानकारी भी दिए जिस पर वार्डवार समस्याओं को नोट कर जोन के संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया ताकि समस्या का निराकरण हो सके।