![WhatsApp Image 2021 12 12 at 14.51.32](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-12-at-14.51.32.jpeg)
दुर्ग / प्रशासन ने खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले के रोजगार का अवसर खोज रहे युवकों के लिए पी एस सी, बैंकिंग, रेलवे और एसएससी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। कोचिंग के द्वारा 200 युवाओं को प्रशिक्षित करना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए आवेदन मंगाए जाने पर कुल 499 आवेदन आवेदकों द्वारा प्राप्त हुए। इसलिए 200 युवाओं के चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन आज विश्वदीप हाई सेकेंडरी स्कूल दुर्ग में शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कराया गया था। जिसमें 355 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा का आयोजन प्रवास बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, अभय जयसवाल , अमित घोष एवं राजकुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन में सुचारू रूप से संपन्न हुआ।