![WhatsApp Image 2024 03 29 at 13 52 52 e3725a42](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-29-at-13-52-52_e3725a42-780x470.jpg)
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉक्टर जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एके साहू के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु सीआईएसएफ उतई द्वारा 28 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
दुर्ग जिला रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल प्रभारी और अधिकारी नेहा नलवाया बाफना के मार्गदर्शन में काउंसलर एंथोनी, वरिष्ठ लैब तकनीशियन रोशन सिंह, लैब सुपरवाइजर रूपेश सर्पे, लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर, दिनेश, अमनशील, काजल, पैरामेडिकल छात्र नम्रता, सिद्धार्थ चतुर्थ श्रेणी हिमांशु चंद्राकर, अशोक मानिकपुरी, सीआईएसएफ से डॉ. इकबाल और जीवन दीप समिति से प्रशांत डोनगांवकर, दिलीप ठाकुर, सतीश चंद्र सुराणा आदि के विशेष सहयोग से कैंप का सफल सम्पादन किया गया।