![IMG 20220302 WA0088](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220302-WA0088.jpg)
दुर्ग / लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद से दूरभाष पर चर्चा कर पत्र मे उल्लेख छात्रों के नाम है शीघ्र से शीघ्र वतन वापसी करवाने हेतु अनुरोध किया।
सांसद विजय बघेल ने बताया कि दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत जो भी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनकी लिस्ट उन्होंने नोट कराएं हैं जिनमे आदित्य शर्मा कल्पना वर्मा, अदिति ठाकुर, अर्पण दास कार्तिक साहू, अमन, मुस्कान सहित अन्य जो भी छात्र है ।
जिसे फैक्स के माध्यम से भेजा है उन सभी छात्रों को शीघ्र से शीघ्र वतन वापसी करवाया जाए उनके परिजन बहुत चिंतित परेशान है छात्र भी युद्ध के माहौल में दहशत में हैं।