दुर्ग

रायपुर नाका में रेलवे के द्वारा अंडर ब्रिज निर्माण कार्य, निगम की पाइप लाइन प्रभावित,जिसको शिफ्ट किया गया है, इंटरकनेक्शन कार्य किया जाना है

-शट डाउन वार्ड 59 व वार्ड 60 में पानी की सप्लाई 03 समय के लिए प्रभावित रहेंगी:

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत रायपुर नाका में रेलवे के द्वारा अंडर ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है।इस कार्य मे नगर निगम की पाइप लाइन प्रभावित हो रही थी,जिसको शिफ्ट किया गया है किंतु इसके इंटरकनेक्शन किये जाने का कार्य किया जाना है।इंटरकनेक्शन के इस कार्य हेतु शट डाउन की आवश्यकता होगी।शट डाउन लिए जाने पर 02 वार्ड में वार्ड 59 व वार्ड 60 में पानी की सप्लाई 03 समय के लिए प्रभावित हो जाएगी
यह कार्य हेतु आज दिनाँक 14.01.2022 का दिन तय किया गया है,जिसके कारण दिनाँक 14.01.2022 दिन शुक्रवार को शाम को द्वितीय पाली में एवं 15.01.2022 दिन शनिवार को सुबह व शाम दोनों पाली में पाइप लाइन से नलों में पानी की सप्लाई वार्ड 59 व वार्ड 60 में नहीं हो सकेगी
शुक्रवार को सुबह तक सप्लाई जारी रहेगी व रविवार सुबह से सप्लाई नियमित की जा सकेगी।आवश्यकता के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर से सप्लाई की जावेगी
असुविधा के लिए निगम प्रशासन खेद व्यक्त करता है।महापौर धीरज बाकलीवाल,
आयुक्त हरेश मंडावी
व जल कार्य प्रभारी संजय कोहले द्वारा पानी पूर्व से सुरक्षित रखने हेतु अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button