![मोबाईल आईईसी वेन किसानों को जागरूक करने के लिए रवाना](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/मोबाईल-आईईसी-वेन-किसानों-को-जागरूक-करने-के-लिए-रवाना-780x470.jpeg)
–रबी फसलों के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक
-आनलाईन आवेदन के लिए वेबसाईट www.pmfby.gov.in
दुर्ग / आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने फसल बीमा योजना जागरूकता के तहत जिले में मोबाईल आईईसी वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फसल बीमा सप्ताह 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार एवं बीमा कम्पनियों की अहम भूमिका है। भारत सरकार के इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार की सहयोग से ‘‘एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इंडिया लिमिटेड’’ द्वारा रबी 2021-22 छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में संचालित किया जा रहा है। जिसमें दुर्ग जिला सम्मिलित है। इसमें चना, गेहूं (सिंचित/असिंचित), राई, सरसों एवं अलसी ग्राम स्तर पर अधीसूचित फसले है।
रबी फसलों के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 तक है। बीमा हेतु प्रस्ताव पत्र, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1,पी-2), फसल बोआई प्रमाण पत्र, नवीनतम बैंक पासबुक की कापी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अऋणि किसान के लिए जरूरी दस्तावेज है। इसमें किसान द्वारा देय प्रीमियम की दर 1.5 प्रतिशत है। प्रधानमत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन जन सेवा केन्द्र, बैंक शाखा बीमा कंपनी या कृषि ऋण समिति में कराया जा सकता है। योजना के लिए आधार अनिवार्य है। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणीकरण के बीमा मान्य नहीं होगा अतः किसान भाईयों से अनुरोध है कि वो अपना आधार बैंक में अपडेट करा दें। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृषि अधिकारी, राजस्व अधिकारी, बैंक एआईसी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।