दुर्ग

बिरगांव की तरह ही छावनी में मिलेंगे पट्टे, शहीद चुम्मन यादव की लगेगी आदम कद प्रतिमा- मुख्यमंत्री ने छावनी में की घोषणा

दुर्ग / बिरगांव निगम की तरह ही छावनी में भी लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। शहीद चुम्मन यादव की आदम कद प्रतिमा भी छावनी में लगाई जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने छावनी जनसभा के संबोधन में कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए सरकार ने बड़े कार्य किए हैं। इसके लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में स्कूलों के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

इसके साथ ही स्लम स्वास्थ्य योजना तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से मुकम्मल व्यवस्था की गई है मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल के मामले में भी अमृत मिशन के माध्यम से अनेक कार्य किए गए हैं। बुनियादी अधोसंरचना उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि शहरी अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। छावनी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए अनेक टंकियों का निर्माण किया गया। साथ ही लोगों की मांग पर विकास कार्य किए गए हैं। बाबा बालक नाथ क्षेत्र में अनेक वर्षों से पट्टे की मांग थी आज 40 पट्टों का वितरण भी किया गया है इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button