![WhatsApp Image 2021 12 11 at 19.46.27](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-11-at-19.46.27.jpeg)
दुर्ग / नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर के शंकर नगर नाला समेत सभी बड़े नालों में 25 से 30 लोगों के गैंग नाला सफाई के लिए उतारा गया है।
पूरे नाला को ऐसी करने का प्लान।कचरा फेंकने पर जुर्माना होगा।नाला से कचरा मलमा निकाल कर बेहतर सफाई कर रहें है। नाला किनारे से झाड़ियों को भी काटा जा रहा है! नाला सफाई कार्य का निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है,
नाला क्षेत्र का भ्रमण कर नाला के अंदर से मिट्टी मलमा तथा झाड़ियों को काट कर निकालने निर्देशित किया गया है। उनके निर्देशानुसार सभी बड़े नालों मे मेनपावर लगाने के साथ ही चैनमाउंटेन मशीन भी उतार कर नाला की सफाई करायी जा रही है।
मिट्टी और झाड़ियों को काट कर निकाला जा रहा है-
शंकर नाला में दुर्गा चौक के पास और गिरधारी नगर में नाला के अंदर मिट्टी जम गयी है झाड़ियाॅ उग आयी है । पोटिया नाला में आबादी पारा के पास जाली में कचरा जाम हो गया है और उरला टेल तक पूरे चैड़ाई के साथ मिट्टी मलमा, निकाल कर सफाई करायी जा रही है। आयुक्त के निर्देशानुसार चैनमाउंटेन मशीन के माध्यम से मिट्टीयों और झाड़ियों को किनारे से काटकर निकाला जा रहा है। बारिश के दौरान नाला में पानी का बहाव अधिक होता है जिससे बस्तियों में बाढ़ की स्थिति निर्मित होता है। नाला के अंदर पूरी तरह से गहराई और चैड़ाई के साथ सफाई करायी जा रही है।
अपील- शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील है कि शहर के नालियों, नाला की सफाई निरंतर करायी जा रही है। अतः कोई भी व्यक्ति, दुकानदार कहीं भी नालियों, नाला में कचरा न डालें, अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें, घरों में आने वाले कचरा रिक्शा को ही कचरा देकर नगर निगम को सहयोग प्रदान करें।