![da8d528d 8880 48e0 b80d 9634fe6256ae](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/da8d528d-8880-48e0-b80d-9634fe6256ae.jpg)
दुर्ग / नगर पालिक निगम एवं छत्तीसगढ़ पावर लिप्टिंग एसोसिएशन द्वारा वेट लिफ्टिंग में रुचि रखने वाले खिलाडिय़ों और क्षेत्रीय प्रतिभा को निखारने के लिए 14 दिसम्बर और 15 दिसम्बर दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव और खिलाड़ियों के बीच शुभारंभ विवेकानंद सभागार में किया गया।वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.एल चंदवानी ने बताया कि राज्य के लगभग 150 से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हुए।इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि खिलाड़ी छग का नाम रौशन करें, सच्चा खिलाडी वही होता है जो खेल को खेल की भावना से खेले।आगे भी नगर निगम की सहभागिता प्रतियोगिता में बनी रहेगी।
महापौर धीरज बकिलवाल ने कहा नगर पालिक निगम द्वारा पहली बार आयोजन किया जा रहा है।खेल भावना से खिलाडियों को खेलने की अपील की है।
सभापति राजेश यादव ने कहा हम सब की मंशा है कि दुर्ग में खेल प्रतिभा को आगे लाएं।इसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,सीनियर खिलाड़ीयो से प्रेरणा ले। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता के दौरान जूनियर, सीनियर महिला-पुरूष भाग लिए। इस अवसर पर जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,शिक्षा एवं खेल प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, बिजेद्र भारद्वाज,सतीश देवांगन,एल्डरमेन अजय गुप्ता,देव सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।