दुर्ग

दुर्ग शहर के 8 सेंटरों में कोविशील्ड के 14 सौ डोज एवं को वैक्सीन के 7 सौ डोज उपलब्ध

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत शुक्रवार 19 नवम्बर को दुर्ग शहर के 8 केंद्रों में वैक्सीनशन किया जाएगा। इन 8 सेंटरों में कोविशील्ड और को वैक्सीन लगाए जाएंगे। आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर दुर्ग शहर में अलग-अलग सेंटरों के लिये कोविशील्ड 14 सौ और को वैक्सीन 7 सौ उपलब्ध कराए गए हैं।

.महावीर कोविड़ सेंटर -कोविशील्ड 300 एवं को वैक्सीन 300,जिला अस्पताल, दुर्ग -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100, यूपीएचसी धमधानाका -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100,यूपीएचसी बघेरा -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100,यूपीएचसी पोटियाकला -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100,कृष्णा धर्मशाला -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 150,सिंधी धर्मशाला -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 50,पटेल भवन गया नगर – कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100 में लगाए जायेगे टीके। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button