![WhatsApp Image 2022 03 29 at 00.51.41 1](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-29-at-00.51.41-1.jpeg)
दुर्ग / डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के वाणिज्य विभाग के द्वारा एक्सटेंशन लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वाणिज्य के विभिन्न संख्यात्मक विषयों पर अंतर राज्य स्तर पर पांच दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मोना चौहान डॉक्टर कीर्ति श्रीवास डॉक्टर गौरव शर्मा दिलीप कुशवाहा एवं गोपाल यादव ने अपने व्याख्यान दिए कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य से हुई प्रथम दिवस डॉ मोना चौहान सहायक प्राध्यापक वाणिज्य हीरालाल काव्योपाध्याय शासकीय महाविद्यालय अभनपुर ने व्यावसायिक सांख्यिकी विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
द्वितीय दिवस में डॉक्टर कीर्ति श्रीवास सहायक प्राध्यापक वाणिज्य हीरालाल काव्योपाध्याय शासकीय महाविद्यालय अभनपुर ने वित्तीय लेखांकन के अशुद्धियों का संशोधन विषय पर विद्यार्थियों को होने वाली कठिनाइयों को दूर किया कार्यक्रम के तृतीय दिवस में डॉक्टर गौरव शर्मा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य चंदूलाल चंद्राकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन ने निगमीय लेखांकन विषय पर अपना व्याख्यान दिया ।
इसी कड़ी में चतुर्थ दिवस में दिलीप कुशवाहा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश ने आयकर एवं करा करा धान की गणना पर होने वाली समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया कार्यक्रम के पांचवें एवं अंतिम दिवस में गोपाल यादव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य शासकीय महाविद्यालय आरा जिला जशपुर ने व्यवसायिक गणित के विषय पर व्याख्यान दिया साथ ही बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की गणित में होने वाली समस्याओं का बड़े ही रोचक ढंग से समाधान किया।
5 दिवस तक चलने वाले लेक्चर सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों की अनेक विषयों से संबंधित समस्याएं समस्याओं का समाधान किया गया एवं विभिन्न विषयों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई । ताकि वार्षिक परीक्षा के ठीक पहले विद्यार्थियों को अध्ययन में आने वाली समस्याओं का आसानी के साथ हल मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग कि विभागाध्यक्ष डॉक्टर अल्पना दुबे ने किया तथा कार्यक्रम के आयोजन एवं उसे सफल बनाने में डॉक्टर दीप्ति बघेल कुमारी सुषमा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन द्वारा डॉक्टर नीलम गुप्ता द्वारा किया गया।