उत्तर प्रदेशक्राइम

डॉक्टर ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को गोली मारकर कर लिया आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात शामली के डॉक्टर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है

उत्तर प्रदेश / उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात शामली के डॉक्टर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि डॉक्टर पत्नी के साथ देहरादून आ रहे थे. लेकिन रास्ते में पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस आत्महत्या की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची और मामले का जांच शुरू कर दी है. वहीं डॉक्टर के आत्महत्या करने के बाद परिवार में कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर का देहरादून में ससुराल है और वह अपनी पत्नी के साथ देहरादून आ रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मेरठ के रहने वाले और वर्तमान में शामली निवासी डॉ. आरपी सिंह और उनकी पत्नी डॉ. अलका का शामली में ही अस्पताल है.

जबकि उनका देहरादून में ससुराल है. डॉ. आरपी सिंह का देहरादून में भी अस्पताल है. वहीं शनिवार रात डॉ आरपी सिंह अपनी पत्नी के साथ वीकेंड मनाने देहरादून जा रहे थे और रात करीब आठ बजे सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा से पहले हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में वह रूके थे. यहां उनकी पत्नी डॉ अलका वॉशरूम गई और डॉ आरपी सिंह कार में ही बैठे थे. पुलिस का कहना है कि कुछ देर बाद डॉ अलका भी कार के पास पहुंची तो दोनों के बीच कहासुनी हुई.

रेस्टोरेंट से कुछ दूर जाकर की आत्महत्या डॉ. आरपी सिंह की पत्नी अलका ने पुलिस को बताया कि कहासुनी के बाद डॉ. आरपी सिंह कार से उतरे और रेस्टोरेंट से कुछ दूर जाकर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद डॉ. आरपी सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उत्तराखंड के गरूड़ में बच्चे को जहर देकर की आत्महत्या की कोशिश उत्तराखंड के गरूड़ में घर में झगड़े के बाद एक महिला ने अपने 11 महीने के मासूम बच्चे को जहर दे दिया और इसके बाद खुद जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बेहोशी की हालत में परिजन दोनों को सीएचसी बैजनाथ ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का इलाज चल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button