छत्तीसगढ़

Today Vegetables Prise in Bilaspur: सब्जियों के भाव ने बदला मूंह का स्वाद, जानें बिलासपुर में आज सब्जियों का दाम

Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 10:25 AM (IST)

बिलासपुर। Today Vegetables Prise in Bilaspur: रसोई में लहसुन, धनिया व मिर्ची रूला रहा है। बाजार में 100 से 140 रुपये प्रतिकिलो भाव है। वहीं मूली और गाजर भी लोगों को चिढ़ा रहा है। जिसके कारण थाली से हरी साग सब्जियां छिटकने लगी है। मूंह का स्वाद भी बदल गया है। शनिवार को चिल्हार बाजार में टमाटर व लालभाजी का रेट यथावत है। महंगाई का असर हरी साग सब्जियों पर भी पड़ रहा है। लोकल आवक की धीमी रफ्तार के कारण सब्जियों का भाव आसमान छू रहा है। भिंडी, ग्वारफली, मिर्ची, गाजर, अदरक फूल गोभी भी महंगा हो चुका है। थोक में जहां रेट 20 से 30 फीसद सस्ता बिक रहा था तो वहीं बिलासपुर के स्थानीय चिल्हर बाजार में आलू सबसे सस्ता 25 रुपये किलो बिका।ब्रहस्पति बाजार, गोल बाजारा, रेलवे बुधवारी बाजार में टमाटर, बींस, भिंडी, करेला, सेमी सहित सभी सब्जियों के दाम में तेजी बरकरार है। मुनगा,लहसुन व धनिया अभी भी 100 से 140 रुपये प्रतिकिलो में बिक रहा है। कुम्हड़ा, लौकी,खीरा 20 से 30 रुपये किलो है। दीपावली के बाद सब्जियों का रेट कम होने की संभावना है क्योंकि इसके बाद लोकल आवक बढ़ेगी। रेलवे मार्केट बुधवारी बाजार के सब्जी विक्रेता भरत कुमार का कहना है कि सब्जियों का रेट अभी भी बढ़ा हुआ है उम्मीद के मुकाबले काफी अधिक है। दीपावली के इस सीजन में हर साल थोड़ा भाव बढ़ा रहता है। ठंड बढ़ने के साथ एकदम से रेट गिरने लगता है। जो दिसंबर जनवरी तक बना रहता है। इस साल भी लोगों को रेट कम होने का इंतजार है। इससे ग्राहकी भी बढ़ेगी। सब्जी भाजी आज का भावआलू-25प्याज-40लहसून-120अदरक-60धनिया-140मिर्ची-50टमाटर-40बीन्स-80बैगन-40भिन्डी-50करेला-40लौकी-20परवल-60पत्ता गोभी-30गाजर-60मूली-40

Posted By: sandeep.yadav

 

Related Articles

Back to top button