छत्तीसगढ़दुर्घटना

सनसनीखेज मामला: तहसील कार्यालय में पदस्थ क्लर्क की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश…

बलरामपुर। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. वाड्रफनगर तहसील में पदस्थ क्लर्क की संदिग्ध अवस्था में जंगल किनारे लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. ये घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी की है. जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर पुलिस चौकी के राजखेता ग्राम के पास जंगल किनारे सुबह एक लाश मिली.

जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो घटना की जानकारी वाड्रफनगर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान वाड्रफनगर तहसील में पदस्थ क्लर्क फुलकेवर उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं मृतक का मोबाइल भी घटना स्थल से गायब है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजवाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button