छत्तीसगढ़

Rail News in Bilaspur: काव्य पाठ प्रतियोगिता में अलग- अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने लिया हिस्सा

Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 02:30 PM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Rail News in Bilaspur: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने काव्य पाठ व कहानी पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम पाली में हिंदी काव्यम पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सीएमपीडीआई के हेमंत कुमार राठौर ,सीआइएसएफ से सरोज कुमार त्रिपाठी, रेलवे से आरके श्रीवास, लेखा परीक्षा से अभिषेक रंजन एवं निशांत कुमार, बैंक आफ बड़ोदा से अनुपम अग्रवाल, भारतीय स्टटे बैंक से श्रुति पांडेय एवं अर्पिता प्रकाश, पंजाब नेशनल बैंक से विवेक कुमार, डाक विभाग से पालेश्वमर साहू, रमित सिन्हा एवं निवेदिता शुक्लाप, एनटीपीस से मणिशंकर दुबे , रश्मि क्षत्रीय ने प्रतियोगिता में अपनी कविता सुनाई। द्वितीय पाली में कहानी पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय स्टेकट बैंक से कल्पाना प्रसाद एवं पीवी रमेश राव, बीईएमएल से अरभद सिद्दीकी, श्यासम सुंदर प्रसाद एवं राजीव कुमार ,रेलवे से सोमप्रभा तिवारी एवं टी श्रीनिवास, पंजाब नेशनल बैंक से हेमंत सिंह राठौर, बैंक आफ बड़ोदा से मनीषा यादव, रेलवे से सुंदरलाल कुर्रे ने स्वरचित कहानियां प्रस्तुत की। इससे पहले हिंदी टिप्पण- आलेखन, हिंदी निबंध एवं हिंदी वाक्य प्रतियोगिता आनलाइन गूगल मीट के माध्यम से हुई। प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागी शामिल हुए। निबंध के लिए भारत की सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति में महिला सशक्तिकरण , हिंदी की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां एवं समाधान व ऊर्जा संकट के कारण एवं उपाय विषय रखे थे। जिसमें 12 उम्मीदवारों ने अपने विचार लिखे। निर्णायक के रूप में अपने विचार व्यमक्तक करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने कहा कि सभी कहानियां मानव मन की कोमलतम भावनाओं का सुंदर समायोजन है।

Posted By: anil.kurrey

 

Related Articles

Back to top button