![WhatsApp Image 2024 04 08 at 19 00 24 713d5a3a](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-08-at-19-00-24_713d5a3a.jpg)
रायगढ़। जिला पुलिस की ओर से फरार वारंटियों के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसमें पूरे जिले में 18 फरार स्थायी वारंटी और 48 गिरफ्तारी वारंट समेत 66 वारंटियों काे पुलिस ने पकड़ा है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों और वारंटियों की नियमित जांच पतासाजी थानों की ओर से की जा रही है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रशासन और पुलिस की ओर से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है और सभी गतिविधियों पर पुलिस टीमें नजर रखे हुए हैं.
इसी कड़ी में 6 अप्रैल को फरार वारंटियों के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पूरे जिले में 18 फरार स्थायी वारंटी और 48 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 66 वारंटियों काे पुलिस ने पकड़ा है. इसमें रायगढ़ अनुविभाग के कोतवाली थाना से 5 गिरफ्तार वारंट, चक्रधरनगर से 8, जूटमिल से 5 गिरफ्तारी और 3 स्थायी, पुसौर से 3 गिरफ्तारी और 1 स्थायी, कोतरारोड़ से 3 गिरफ्तारी और 1 स्थायी वारंट कुल 29 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों को पकड़ा गया. वहीं खरसिया अनुविभाग में 15 वारंटी पकड़े गए हैं, जिसमें खरसिया थाना में 6 गिरफ्तारी और 2 स्थायी, खरसिया चौकी ने 2 गिरफ्तारी और 3 स्थायी और छाल और भूपदेवपुर ने 1-1 गिरफ्तारी वारंट को पकड़ा.
इसी प्रकार धरमजयगढ़ अनुविभाग के कापू थाना से 9 गिरफ्तारी वारंट, लैलूंगा से 3 स्थायी वारंट, धरमजयगढ़ से 2 गिरफ्तारी वारंट और चौकी रैरूमाखुर्द से 1 कुल 15 वारंटों को पकड़ा गया. साथ ही तमनार थाना ने 4 स्थायी और 1 गिरफ्तारी वारंट तथा पूंजीपथरा थाने की ओर से 1 गिरफ्तारी वारंट और 1 स्थायी वारंटी को पकड़ा गया है.