क्राइमछत्तीसगढ़

धारदार हथियार से वार कर पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पति ने कर ली खुदकुशी…

रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पति ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमलाकर पत्‍नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कमरे में खुद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही स्‍थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, यह घटना कबीर नगर इलाके के सोन डोगरी की है। जानकारी के अनुसार एक फल वाले ने अपनी बीवी की हत्‍या कर दी। इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

यह घटना शनिवार आधी रात की बताई जा रही है, लेकिन घरवालों को सुबह इस दर्दनाक घटना के बारे में पता चला। प्राथमिक जांच के अनुसार पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसलिए पति ने पत्‍नी की हत्‍या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button