पालनाडु। आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता पर अपनी 18 महीने की बेटी को मारने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करेमपुडी गांव में बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति महेश ने लड़की पैदा होने पर उसके रंग से नाखुश होकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची की हत्या प्रसाद में जहर मिलाकर की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 मार्च को महेश ने उनकी बच्ची को प्रसाद के रूप में पायसम खाने को दिया था। बच्ची प्रसाद खाकर सो गई, लेकिन सुबह नहीं उठी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची की मौत के बाद बिना किसी शक के उसे दफना दिया गया। हालांकि, अब मामले की जांच शुरू हो गई है।
पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने रिश्तेदारों को बताया था कि बच्ची के जन्म के बाद से उसके पिता रंग और लिंग को लेकर काफी नाराज थे, जिसके बाद रिश्तेदारों को कुछ शक हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज कराने को कहा। बच्ची की मां ने 3 अप्रैल को करेमपुडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत के बाद बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।