क्राइमछत्तीसगढ़

पत्नी पर बुरी नजर रखने से नाराज बेटे ने पिता की करंट लगाकर कर दी हत्या…

बिलासपुर। पत्नी पर बुरी नजर रखने से नाराज बेटे ने अपने पिता की करंट लगाकर हत्या कर दी। मोहल्ले वालों को हार्ट अटैक से मौत बताकर आनन-फानन में उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। घटना की जानकारी रिश्तेदारों को भी नहीं दी थी। बेटे की हरकत पर शंका होने से दूसरी पत्नी ने पुलिस को इसकी सूचना देकर पीएम कराने की मांग की। इस पर पुलिस की टीम श्मशान से शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार किया। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

कोटा के रामनगर में रहने वाले सूरज यादव(54) स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी था। रामनगर में अपनी पत्नी राधा बाई और बेटे सागर यादव(26) के साथ रहता था। राधा बाई ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च की सुबह पति की तबीयत खराब हुई और मौत हो गई। बेटा सागर ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी और फिर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। इसी दौरान सूरज की दूसरी पत्नी देवकी यादव और बहन सावित्री वहां आ गई। दोनों ने शव देखने के बाद संदेह व्यक्त करते हुए सागर और राधा बाई से पूछताछ की। इसमें उन्होंने हार्ट अटैक से मौत होना बताया। 

संदेह होने पर राधा बाई ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर मृतक का पुत्र सागर मोहल्ले वालों के सहयोग से पिता का अंतिम संस्कार करने शव श्मशान ले गया था। पुलिस की टीम श्मशान से शव लेकर चीरघर पहुंच गई। मोहल्ले वालों की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों ने करंट से मौत होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसका पिता बहू पर बुरी नीयत रखता था। इसके कारण उसने अपने पिता के हाथ में जीआइ तार बांधकर करंट लगा दिया। पिता की मौत हो गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों को भी नहीं दी सूचना

कोटा पुलिस ने बताया कि आरोपित सागर ने अपने पिता की हार्ट अटैक से मौत होना बताकर आनन-फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। उसने रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी नहीं दी। विभाग के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी सूरज की दूसरी पत्नी को दी। इस पर उसकी दूसरी पत्नी और रिश्तेदार घर पहुंचे। उन्होंने पूछताछ की तो बेट सागर गोलमोल जवाब दे रहा था। वह मोहल्ले वालों के सहयोग से शव श्मशान ले गया।

इधर घटना की जानकारी होने पर टीआइ रजनीश सिंह अपनी टीम के साथ श्मशान पहुंच गए। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया तब हत्या का पर्दाफाश हुआ। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपित बेटे को जेल दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button