क्राइमछत्तीसगढ़

रिश्ता तय होने के बाद प्रेमिका को रास्ते से हटाने प्रेमी ने चुनरी से गला घोंटकर कर दी हत्या….

कोंडागांव। जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र में रिश्ता तय होने के बाद प्रेमिका को रास्ते से हटाने प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। प्रेमी ने हत्या करने और बचने का तरीका गूगल पर सर्च कर सीखा। पहले दुष्कर्म किया फिर प्रेमिका की चुनरी से गला घोंटा और खुदकुशी का रूप देने के लिए लाश को पेड़ पर लटका दिया। भुसरकली निवासी रामनाथ ध्रुव (50 वर्ष) ने थाना माकड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री 16 फरवरी की शाम को रिश्तेदार अंदारूराम मरकाम की बेटी की शादी में शामिल होने गांव की सहेली के साथ ग्राम कुरलुबहार गई थी। बेटी के रात्रि में घर वापस नहीं आने पर उसकी सहेली के पास जाकर पूछने पर उसने बताया कि वह और मृतका महेश के मोटर साइकिल में रात्रि 10.30 बजे वापस आ गई थी।

मृतका के घर नहीं आने पर घरवालों ने सगा संबंधी एवं रिश्तेदारों के यहां पता तलाश कर रहे थे उसी बीच गांव के लोगों से पता चला कि उसकी बेटी ने भुसरकली जंगल में फांसी लगा ली है। थाना माकडी में मर्ग कायम किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने गला घोटकर हत्या करने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपित लखीचंद मरकाम पिता स्व. सोमारू मरकाम (24 वर्ष) नयापारा कुरलूबहार थाना माकड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

उसने बताया कि इसका मृतका के साथ अप्रैल 2023 से प्रेम संबंध चल रहा था। आरोपित ने मृतका से शादी करने का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी स्थापित किया। आरोपित लखीचंद मरकाम की सगाई ओडिशा की लड़की के साथ तय होने की जानकारी मृतका को होने पर मृतका रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाने लगी। इस पर आरोपित ने मृतका को अपने रास्ते से हटाने के लिए की योजना बनाई। आरोपित ने पहले मारने की जानकारी गूगल में सर्च की और 16 फरवरी को ही योजना बनाई। प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपित लखीचंद मरकाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button