छत्तीसगढ़

8 साल के मासूम का किया धर्मांतरण, मामला दर्ज

जिले के सन्ना में तीन आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण कराने का केस दर्ज किया गया है।

जशपुर: जिले के सन्ना में तीन आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण कराने का केस दर्ज किया गया है। 8 साल के मासूम बच्चे को मेला दिखाने के बहाने ले जाकर संवेदनशील अंग को चोट पहुंचाकर धर्मांतरण कर दिया गया। घटना की पुष्टि करते हुए ASP प्रतिभा पांडेय ने बताया कि 8 साल के नाबालिग बच्चे के परिजन ने उनके पास धर्मांतरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने बच्चे का नाम भी बदल दिया है। शिकायत पर सन्ना थाने में IPC की धारा 295 ए, 34 और 323 के तहत आरोपियों रेशमा, रसिदन खातून और हसीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। धर्मांतरण के लिए शरीर को चोट पहुंचाने के मामले में तीनों आरोपी फरार हैं। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनजातीय सुरक्षा मंच के हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी रात को इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सन्ना कस्बे में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button