छत्तीसगढ़

24 घंटों तक फुटेज खंगालने के बाद भी नहीं मिला अपहरणकर्ताओं का सुराग

Publish Date: | Mon, 15 Nov 2021 12:28 AM (IST)

भिलाई। कुम्हारी नगर पालिका के एल्डरमैन के नाती के अपहरण करने वाले बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने आरोपितों का सुराग तलाशने के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल लिया। लेकिन, अब तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी है। किशोर ने जिस गाड़ी से अपहरण होने की बात पुलिस को बताई थी। वो गाड़ी कहीं से भी गुजरती नहीं दिखी है।उल्लेखनीय है कि कुम्हारी नगर पालिका के एल्डरमैन पवन अग्रवाल के नाती सौम्य अग्रवाल के अपहरण की कोशिश की गई थी। शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सौम्य अग्रवाल अपनी साइकिल से ट्यूशन से घर लौट रहा था। इसी दौरान कुम्हारी के विद्या ज्योति स्कूल के पास उसका अपहरण कर लिया गया था। रास्ते में उसका चांदी का कड़ा, स्कूल बैग, मोबाइल और साइकिल लूटने के बाद आरोपितों ने उसे कुम्हारी टोल प्लाजा के ठीक पहले युगबोध के पास छोड़ दिया था। इसके बाद उसने टोल प्लाजा के कर्मियों से मोबाइल मांग पर अपने पिता से संपर्क किया था और ये मामला थाना तक पहुंचा था। मामला राजनीतिक परिवार से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने भी तत्परता से जांच शुरू की। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपहरण और लूट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने घटना स्थल से लेकर कुम्हारी टोल प्लाजा के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। लेकिन, कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला है। इसलिए पुलिस इसे मनगढंत कहानी मानकर उस दिशा में भी जांच कर रही है।—-सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया है। लेकिन, कहीं से भी आरोपितों का सुराग नहीं मिल सका है। अभी भी जांच जारी है।उत्तर कुमार वर्मा, टीआइ कुम्हारी

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button