![WhatsApp Image 2024 03 07 at 08 14 41 f2cc7b78](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-07-at-08-14-41_f2cc7b78.jpg)
कोरबा. जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी की सड़क हादसे में मौत हो रही है. एक बार फिर तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. बता दें कि पूरी घटना करतला थाना अंतर्गत तौलीपाली के पास घटी है. जहां दोनों युवक बाइक में सवार होकर बरपाली से कोरबा किसी काम से आ रहे थे.
इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद तेज रफ्तार भारी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. दोनों मृतकों की पहचान श्रवण उरांव बरपाली निवासी और फिरतु राम उरांव सक्ति पतेरापाली निवासी के रूप में हुई है.