![download 2 13](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/01/download-2-13.jpg)
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बालिका को 20 रुपए देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले 65 वर्षीय वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 354 व पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी ने अपने घर में टीवी देखने आने के दौरान पूर्व में भी बालिका से छेड़छाड़ की थी। आरोपी को पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता 11 वर्षीय पड़ोसी नउवा लोहार के घर टीवी देखने जाती थी। सोमवार 17 जनवरी को करीब 9.00 बजे बालिका नउवा के घर से रोते हुए वापस घर आई। पूछताछ में उसने अपनी मां को बताया कि नउवा लोहार ने 20 रुपए देने के लिए अपने घर बुलाया था और बुलाकर उसके कपड़े उतार कर छेड़छाड़ की। 4-5 दिन पहले भी उसने बालिका से छेड़छाड़ की थी, लेकिन उसने संकोचवश इसकी जानकारी नहीं दी थी।
न्यायिक रिमांड पर आरोपी जेल दाखिल
परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को दी गई। एसपी के निर्देश पर आरोपी नउवा लोहार को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह व सहायक उप निरीक्षक शशिशेखर तिवारी की टीम शामिल रही।