![e0a4b9e0a58be0a4a8e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a49be0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0 e0a49be0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bee0a493e0a482 e0a4a8e0a587 61abb6b968f87](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4b9e0a58be0a4a8e0a4b9e0a4bee0a4b0-e0a49be0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0-e0a49be0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bee0a493e0a482-e0a4a8e0a587_61abb6b968f87.jpeg)
Publish Date: | Sat, 04 Dec 2021 11:48 PM (IST)
नवापारा-राजिम। आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शनी का प्रदर्शन शनिवार को हुआ। संस्था के होनहार छात्र-छात्राओं ने अनेक माडल बनाए। छात्रा कशिश यादव का ग्रीन हाउस प्रभाव वाला माडल ब्लाक स्तरीय के लिए चयनित हुआ।इस अवसर पर संस्था केच प्रधानपाठक गोपाल यादव ने कहा बच्चों के मानसिक विकास में वृद्घि करने घर में बेकार पड़ी वस्तुओं द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर शिक्षण सामग्री तथा साज सज्जा की वस्तुएं निर्माण की कल्पना विधार्थियों को दी गई, जिसके आधार पर बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभाओं के प्रकटीकरण का सुअवसर मिला। कुछ चयनित विद्यार्थियों द्वारा बनाए माडल को देखकर शाला के अन्य छात्र-छात्राओं को भी कुछ नया करने की कल्पना आई। ठंडे प्रदेशों में सूर्य की उष्मा को संचित कर पौधों के संपूर्ण विकास में सहायक ग्रीन हाउस जिससे पौधों को पर्याप्त उष्मा व गर्मी मिलती है। ऐसे अपने छत्तीसगढ़ में भी इस पद्घति से सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने वाला पौधा घर माडल नवापारा से चयनित होकर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता अभनपुर में अपने माडल का प्रदर्शन कशिश यादव पांचवी आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नवापारा द्वारा किया गया।शालास्तरीय प्रतियोगिता में सीताराम साहू द्वारा एटीएम मशीन तथा मुस्कान साहू व लक्ष्मी साहू कक्षा पांचवीं द्वारा प्रस्तुत ज्वालामुखी का लाइव प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। नव्या देवांगन पांचवी ने घर-घर वर्षा जल संग्रहण करके जल बचाएं जीवन बचाएं का संदेश दिया वहीं देविका साहू व मानसी यादव कक्षा चौथी ने घर व जंगल बचाओ का आधुनिक माडल प्रस्तुत किया। योगिता सिंहा पांचवी द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ठंड वर्षा व तूफान से सुरक्षित हिल हाउस व हिमांशु राजपूत द्वारा सौर ऊर्जा माडल, लोकेश्वरी पटेल तीसरी द्वारा सर्व सुविधा युक्त रेस्टोरेंट बास द्वारा निर्मित घर व पर्यावरण संरक्षण ग्रामीण घर दीप्ति यादव पांचवी द्वारा उत्कृष्ट माडल का प्रदर्शन किया गया। कबाड़ से जुगाड़ माडल प्रतियोगिता को सफल बनाने में बच्चों के साथ उनके पालक व शाला के शिक्षक कुंभज सिंह कश्यप, त्रिपदा मरकाम, एकता शर्मा, योगिता साहू, बेनीराम साहू, ईश्वर साहू का योगदान था। कार्यक्रम का संचालन योगिता साहू शिक्षिका द्वारा किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network