Publish Date: | Sat, 11 Dec 2021 12:06 AM (IST)
पखांजूर । चोरों ने पखांजूर में एक शिक्षक के सूने मकान को निशाना बनाया है। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर की आलमारी में रखे नगदी रकम व सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। परिवार के सदस्यों के घर वापस लौटने के बाद उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पखांजूर क्षेत्र के ग्राम शीतलापारा निवासी दिनेश कुमार नाग ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेशे से शिक्षक हैं। 8 दिसंबर को सुबह नौ बजे मेरी पुत्री व मेरी मां के उपचार के लिए परिवार के साथ धमतरी गया हुआ था और रात लगभग नौ बजे घर वापस पहुंचा। घर पहुंचकर देखा तो घर का सामने दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी भी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। बैग में मेरी पत्नी के सोना-चांदी का जेवर रखा था, वह बैग बाहर खाली पड़ा था। अज्ञात चोर ने घर में घुसकर एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का अंगुठी, एक जोड़ी सोने की कान का बाली, एक जोड़ी चांदी का पायल, सोने का नाक का फुली और 15000 रुपये नगद चोरी कर ली है। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी बिंदु पर शुरू की जांचचोरी की घटना होने के बाद पुलिस ने सभी एंगलों से जांच शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द वे चोर तक पहुंच सके। साथ ही इस कार्य के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।
Posted By: Nai Dunia News Network