छत्तीसगढ़

शिक्षा बचाओ-देश बचाओ पोस्टर का प्रदर्शन

Publish Date: | Fri, 12 Nov 2021 11:54 PM (IST)

कांकेर। एनएसयूआइ कांकेर द्वारा गुरूवार को विधायक शिशुपाल शोरी के निवास स्थान में बैठक आहूत की गई जिसमें पोस्टर विमोचन पीसीसी उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर सदस्य छग पर्यटन बोर्ड, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सुभद्रा सलाम, हेमनारायण गजबल्ला, नरोत्तम पटौदी बस्तर संभाग प्रभारी चमन साहू कांकेर जिला प्रभारी गौतम वाधवानी एवं हरप्रीत बल की उपस्थिति में की गई ।उसके पश्चात पीजी कालेज कांकेर में कैंपस चलो यात्रा के तहत एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा जो शिक्षा बचाओ देश बचाओ पोस्टर प्रदर्शित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा का कैसे व्यापारीकरण किया जा रहा है, उसको छात्रों को अवगत कराया गया। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छात्रों और युवाओं के लिए जो योजना चलाई जा रही है, उसको छात्रों को जानकारी दी गई। वहीं, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहूत की गई व सभी को कार्यक्षेत्र सौंपा गया, जिसमें एसटी, एससीआइटी आई पीजी कालेज इंटरनेट मीडिया खेल मेडिकल संस्कृति स्कूल महिला टीम आदि सभी क्षेत्रों में एनएसयूआइ की टीम गठन करने व पोस्टर विमोचन प्रत्येक विधानसभा में एक एक माडल कालेज पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से कांकेर, पखांजूर, दुर्गूकोंदल, नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, सरोना से आए हुए छात्र महेंद्र नायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगेश राजपूत, कमलकांत तारम, सुमित राय, रुहाब मेमन, पंकज वाधवानी, पंकज यदु, अभीक भट्टाचार्य, सुरेश नाग, आयुषी मिश्रा, सुधांशु पांडे, सुरेंद्र साधवानी, चंद्रकुमार नायक, प्रमोद उइके, संकेत चंद, तरबेज खान, कमल यादव, साहिल पांडे, प्रिया टांडिया, तारास सिन्हा, चेतन विश्वकर्मा, सूफियाना खान, जागेश ठाकुर, गुरुदास विस्वास, तमेश कश्यप, अजय साहू, सत्यम देवांगन, शाहीन मलिक, हर्ष राज ठाकुर, अजय बिस्वास आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button