छत्तीसगढ़

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा हितग्राहियों को लाभान्वित करें

Publish Date: | Tue, 07 Dec 2021 11:08 PM (IST)

कांकेर। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने आज जिला कार्यालय कांकेर में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उनके द्वारा पिछड़ा वर्ग में क्रीमिलेयर के दायरे में आने वाले हितग्राहियों के आय प्रमाण-पत्र बनाने के संबंध में भी अपने सुझाव दिए गए तथा कांकेर जिले में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के लगभग 12 हजार छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण-पत्र जारी होने पर प्रसन्नाता व्यक्त की गई। वहीं, बैठक में मौजूद अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर जिले के प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत लगभग 50 हजार विद्यार्थियों का भी जाति प्रमाण-पत्र बनाने का अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव भी मौजूद थे। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू द्वारा बैठक में जिला पंचायत, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, व्यापार एवं उद्योग केंद्र, पशुधन विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उद्यानिकी, कृषि तथा मछली पालन विभाग में संचालित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया तथा पिछड़ा वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। बैठक में गिरिवर साहू, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल सहित विभिन्ना विभागों के जिला अधिकारी बड़ी संख्या में बैठक में उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button